उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमित महिला पुलिसकर्मी की मौत, पिथौरागढ़ में 463 एक्टिव केस - Pithoragarh Latest News Today

पिथौरागढ़ में एक महिला कॉन्स्टेबल की कोरोना से मौत हो गई. वहीं, प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 463 है. जिसमें 15 से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं.

Corona infected female policeman dies in Pithoragarh
कोरोना संक्रमित महिला पुलिसकर्मी की मौत

By

Published : Jan 21, 2022, 6:15 PM IST

पिथौरागढ़: सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में कोरोना की तीसरी लहर में पहली मौत हुई है. मृतक महिला पुलिस में कॉन्स्टेबल थी. मृतक का पति कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आया था. दोनों का होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा था, लेकिन बीती रात महिला की तबीयत अचानक खराब हो गई और हॉस्पिटल लाने तक उसने दम तोड़ दिया.

पिथौरागढ़ जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने विकराल रूप धारण कर लिया है. जिले में कोरोना से बीती रात एक महिला की मौत हो गई, जिसके बाद से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. तीसरी लहर में यह जिले में पहली मौत है.

ये भी पढ़ें:यहां से तय होंगे आगामी विधानसभा के चुनावी परिणाम, भाजपा के लिए 2017 को दोहराना बड़ी चुनौती

जिले में बीते 24 घंटे के भीतर नए कोरोना मरीजों का आकंड़ा 100 पार कर चुका है. जिले में फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 463 है, जिसमें 15 से ज्यादा मरीज जिला अस्पताल में भर्ती हैं. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले में स्थिति नियंत्रण में है. कोरोना मरीजों को जरूरी इलाज दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details