उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में दिखा कोरोना कोरोना कर्फ्यू का असर, बाजार में पसरा रहा सन्नाटा - बाजार में पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना कर्फ्यू के कारण बेरीनाग के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा है. दोपहर 12 बजे तक ही आवश्यक दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए थे.

Berinag news
Berinag news

By

Published : May 5, 2021, 9:27 PM IST

बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बेरीनाग में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी को होम आइसोलेट किया गया है. बेरीनाग विकासखंड के कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर भी लगाया है.

स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बाफिला और रीठा गांव में बुखार, जुखाम और खासी जैसी बीमारियों से ग्रसित करीब 300 लोगों के सैंपल लिए. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जागरूक अभियान भी चलाया और ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया. प्रभारी चिकित्साधिकारी डां सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि उन्हें गांव में लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद टीम गांव में आई. एक दर्जन गांवों में स्वास्थ्य शिविर कोरोना का सैंपल लिया गया.

पढ़ें-उत्तराखंड में तैयार हो रहे 1400 ऑक्सीजन बेड, DRDO को दी गई 40 करोड़ की राशि

बाजारों में पसरा रहा सन्नाटा

कोरोना कर्फ्यू के कारण बेरीनाग के बाजार में सन्नाटा पसरा रहा है. दोपहर 12 बजे तक ही आवश्यक दुकानों को खोलने के निर्देश दिए गए थे. इस दौरान टैक्सी और अन्य वाहन थोड़े बहुत चले. थानाध्यक्ष सुशील जोशी और एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कई स्थानों पर निरीक्षण किया. बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों का पुलिस ने चालान भी किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details