बेरीनाग:पिथौरागढ़ जिले के बेरीनाग में लगातार कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. बेरीनाग में बुधवार को भाजपा युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी सहित तीन लोग कोरोना पॉजिटिव निकले हैं. सभी को होम आइसोलेट किया गया है. बेरीनाग विकासखंड के कई गांवों में स्वास्थ्य विभाग ने शिविर भी लगाया है.
स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को बाफिला और रीठा गांव में बुखार, जुखाम और खासी जैसी बीमारियों से ग्रसित करीब 300 लोगों के सैंपल लिए. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जागरूक अभियान भी चलाया और ग्रामीणों को कोरोना के प्रति जागरुक भी किया. प्रभारी चिकित्साधिकारी डां सिद्धार्थ पाटनी ने बताया कि उन्हें गांव में लोगों के बीमार होने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद टीम गांव में आई. एक दर्जन गांवों में स्वास्थ्य शिविर कोरोना का सैंपल लिया गया.