उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बर्फबारी ने बढ़ाई लोगों की टेंशन, थल-मुनस्यारी और पिथौरागढ़-घाट मार्ग बंद - पिथौरागढ़ में मौसम

जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार रात से बर्फबारी हो रही है. यही नहीं गुरुवार रात से ही जिला मुख्यालय समेत विभिन्न निचले इलाकों में बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

pithoragarh snowfall news , पिथौरागढ़ बर्फबारी न्यूज
जिले में हो रही लगातार बर्फबारी .

By

Published : Dec 13, 2019, 11:27 AM IST

पिथौरागढ़: जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार रात से बर्फबारी हो रही है. धारचूला और मुनस्यारी के ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है. दारमा घाटी के साथ ही मुनस्यारी और चौकोड़ी में भी बर्फबारी शुरू हो गयी है.

जिले में हो रही लगातार बर्फबारी .

भारी बर्फबारी की वजह से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग कालापानी के पास बंद हो गया है. बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है .वहीं गुरुवार रात से ही जिला मुख्यालय समेत विभिन्न निचले इलाकों में इंद्रदेव जमकर बरस रहे है. बता दें कि खराब मौसम के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है .

बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें-मौसम का मिजाज: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, केदारनाथ में माइनस में पारा

ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात आईटीबीपी, एसएसबी और सीपीडब्ल्यूडी को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है. साथ ही नगरपालिका और जिला पंचायत को अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं. आम जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर चुका है.

बर्फबारी से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त.

यह भी पढ़ें-भारी बर्फबारी की चेतावनी, देहरादून समेत 6 जिलों में स्कूल और आंगनबाड़ी आज रहेंगे बंद

वहीं खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने शुक्रवार को सभी सरकारी और गैरसरकारी स्कूलों में छुट्टी के निर्देश दे दिए है. साथ ही बर्फबारी से बंद पड़ी सड़कों को तुरंत खोलने के लिए कार्यदायी संस्था को निर्देश भी दिए हैं. खराब मौसम को देखते हुए प्रशासन ने रैनबसेरे की भी व्यवस्था की है.

यह भी पढ़ें-वीडियो देख होगा ठंड का अहसास

पिथौरागढ़-घाट मोटर मार्ग दिल्ली बैंड के पास चट्टान गिरने से बंद हो गया है. एनएच से प्राप्त सूचनानुसार देर सायं तक खुलने की संभावना है. वहीं जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ आने-जाने वाले कई वाहन मार्ग में फंसे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details