पिथौरागढ़: जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में गुरुवार रात से बर्फबारी हो रही है. धारचूला और मुनस्यारी के ऊंचाई वाले इलाकों में बीती रात से ही बर्फबारी का सिलसिला जारी है. दारमा घाटी के साथ ही मुनस्यारी और चौकोड़ी में भी बर्फबारी शुरू हो गयी है.
भारी बर्फबारी की वजह से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग कालापानी के पास बंद हो गया है. बर्फबारी के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है .वहीं गुरुवार रात से ही जिला मुख्यालय समेत विभिन्न निचले इलाकों में इंद्रदेव जमकर बरस रहे है. बता दें कि खराब मौसम के मद्देनजर प्रशासन ने अलर्ट घोषित कर दिया है .
यह भी पढ़ें-मौसम का मिजाज: कहीं बारिश तो कहीं बर्फबारी ने बढ़ाई दुश्वारियां, केदारनाथ में माइनस में पारा
ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात आईटीबीपी, एसएसबी और सीपीडब्ल्यूडी को भी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए है. साथ ही नगरपालिका और जिला पंचायत को अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए हैं. आम जनजीवन पूरी तरह पटरी से उतर चुका है.