पिथौरागढ़:जिले की बहुप्रतीक्षित थरकोट झील का निर्माण कार्य ऑलवेदर सड़क के मलबे के कारण प्रभावित हो रहा है. ऑलवेदर सड़क निर्माण के दौरान झील परिक्षेत्र में भारी मात्रा में मलबा डाला गया था. प्रशासन द्वारा ऑलवेदर सड़क की कार्यदायी संस्था एनएचएआई को झील परिक्षेत्र से मलबा हटाने के लिए कई बार नोटिस दिए जा चुके हैं, लेकिन डेढ़ साल गुजरने के बावजूद अभी तक मलबा पूरी तरह नहीं हटाया गया है.
झील के निर्माण का जिम्मा सम्भाल रहे सिंचाई विभाग का कहना है कि मलबे के कारण झील का क्षेत्रफल तो कम होगा ही साथ ही निर्माण कार्य भी इससे प्रभावित हो रहे हैं. पिथौरागढ़ में निर्माणाधीन थरकोट झील परिक्षेत्र ऑल सड़क के मलबे से पटा हुआ है, जिससे झील के निर्माण कार्यों में रुकावट आ रही है. प्रशासन से कई बार नोटिस मिलने के बावजूद एनएचएआई ने झील परिक्षेत्र से पूरी तरह मलबा नहीं हटाया है.