देहरादून/ बेरीनाग: गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवस मनाया गया. इस मौके पर विचार गोष्ठी का आयोजन भी किया गया. विचार गोष्ठी में प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि भारत का संविधान विश्व के महान संविधान में है और ड्राफ्टिंग कमेटी के अध्यक्ष डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का विशेष योगदान रहा. साथ ही संविधान निर्माण में अन्य सदस्यों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आज के दिन हम उन्हें सम्मान के साथ याद कर रहे हैं. वहीं, बेरीनाग में संविधान दिवस पर वक्ताओं ने अपने विचार रखे.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मनाया गया संविधान दिवस,. संविदान दिवस के मौके पर वक्ताओं ने कहा कि हमारे संविधान में देश की विविधता को एकता में समेटा है और साथ ही इसका स्वरूप ऐसा है कि यह समय की आवश्यकताओं को पूरा करता रहे. संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि 26 नवंबर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण राष्ट्रीय दिवस है. जो हमें राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को याद दिलाता है और संविधान निर्माताओं के योगदान को पुनः स्मरण करने का अवसर भी देता है. इस अवसर पर विधायक हरबंस कपूर ने कहा कि कि हमारा संविधान देश की जनताअपेक्षाओं को पूरा करने के लिए बना है और इसका मूल आधार लोकतंत्र है. पढ़ें-चार पुलिसकर्मियों को मिला 'पुलिस मैन ऑफ द मंथ' सम्मान, SP ने दिये जरूरी टिप्स
विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने संविधान निर्माण में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के महान योगदान का उल्लेख किया और कहा कि डॉक्टर अंबेडकर ने संविधान निर्माण के समय देश की एकता अखंडता और कमजोर वर्ग के विकास के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए जरूरी प्रावधान किए. उन्होंने डॉ. राजेंद्र प्रसाद व अन्य नेताओं के योगदान का भी उल्लेख किया. विधायक विनोद चमोली ने कहा कि हमारे संविधान में महत्वपूर्ण बात यह है कि देश का जनमानस इससे जुड़ा है.
बेरीनाग में मनाया गया संविधान दिवस. पढ़ें-कुमाऊं की इन तीन नदियों से पहली बार निकाला जाएगा उपखनिज
बेरीनाग में भी मनाया गया संविधान दिवस
संविधान दिवस के मौके पर विकास खंड के कई जगहों में कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्कूलों, तहसील, थाना, विकास खंड, नगर पंचायत कार्यालय सहित विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में संविधान की शपथ दिलाई. नेहरू युवा केन्द्र पिथौरागढ़ के तत्वाधान में युवाओं को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक योगेश महरा ने शपथ दिलाई. इस मौके पर युवाओं ने पोस्टर,निबंध,चित्रकला,गोष्ठी का भी आयोजन किया गया. इस मौके पर जिला युवा समन्वयक ध्रुव डोगरा ने बताया कि भारत का संविधान दुनिया का सबसें बड़ा लिखित संविधान है. भारत का संविधान नागरिकों कों पूर्ण समानता, धर्मनिरपेक्षता एवं सम्पूर्ण अधिकार देता है.