उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आंवलाघाट पेयजल योजना में अवैध कनेक्शन को लेकर नाराज कांग्रेसी, DM कार्यालय के बाहर दिया धरना - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंवलाघाट पेयजल योजना से रसूखदार लोगों को अवैध पेयजल कनेक्शन बांटने का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. साथ ही नाराज कार्यकर्ताओं ने अवैध कनेक्शन की जांच कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की है.

pithoragarh
पेयजल योजना में अवैध कनेक्शन को लेकर नाराज कांग्रेसी

By

Published : Feb 24, 2021, 10:34 AM IST

पिथौरागढ़: कलेक्ट्रेट परिसर में ज्ञापन देने पहुंचे कांग्रेसी कार्यकर्ता डीएम ऑफिस के आगे धरने पर बैठ गए. कांग्रेसी कार्यकर्ता इस बात से नाराज दिखे कि कलेक्ट्रेट परिसर में कोई जिम्मेदार अधिकारी ज्ञापन लेने तक के लिए नहीं उपस्थित है. असल में कांग्रेसी आंवलाघाट पेयजल योजना की मुख्य लाइन से कुछ रसूखदारों को अवैध तरीके से कनेक्शन दिए जाने की शिकायत लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे थे.

पिथौरागढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आंवलाघाट पेयजल योजना से रसूखदार लोगों को अवैध पेयजल कनेक्शन बांटने का आरोप लगाते हुए डीएम कार्यालय में प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व कांग्रेसी विधायक मयूख महर ने ड्रीम प्रोजेक्ट के तहत 90 करोड़ की लागत से आंवलाघाट पेयजल योजना का निर्माण कराया था. जिससे 34 गांवो के साथ-साथ पिथौरागढ़ शहर को भी पानी मिलना था.

ये भी पढ़ें: त्रिवेंद्र सरकार ने रद्द की शिवालिक एलिफेंट रिजर्व पार्क की अधिसूचना, जानें पूरा मामला

लेकिन पेयजल निगम ने मनमानी करते हुए आंवलाघाट योजना से राजनीतिक रसूख रखने वाले लोगों को अवैध कनेक्शन दे दिए. साथ ही कांग्रेस ने निर्माणाधीन जेल के लिए भी अवैध कनेक्शन देने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि गुरंग क्षेत्र के लोगों ने पेयजल लाइन से अवैध कनेक्शन को लेकर जब विरोध जताया तो उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: जिला जज को आरोपी की गाड़ी में सैर करना पड़ा महंगा, CJ ने किया सस्पेंड

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अवैध कनेक्शन की जांच करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. इससे पहले जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों के कार्यालय में उपस्थित नहीं होने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना भी दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details