पिथौरागढ़: रविवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस पहुंच कर पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन किया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप है कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस ने लोगों का खूब शोषण किया है. इस दौरान पुलिस लोगों को राहत देने के बजाय केवल चालान काटने की कार्रवाई में लगी रही, जबकि कोविड कर्फ्यू में लोगों की आर्थिक स्थिति बहुत ही खराब है. इसके बावजूद पुलिस ने लोगों पर रहम नहीं किया.
दरअसल, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने DM ऑफिस के बाहर बैठकर पुलिस के खिलाफ धरना दिया. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस आए दिन व्यापारियों और टैक्सी चालकों का चालान कर भारी भरकम रकम वसूल रही है, जबकि कोरोना कर्फ्यू के लोग ऐसे ही आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे में पुलिस ने अपना मानवीय पक्ष नहीं दिखाया है. वहीं, कार्यकर्ताओं ने चालकों के आर्थिक संकट को देखते हुए कुछ राहत दिए जाने की मांग की है.