पिथौरागढ़: काग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिले की सड़कों का निर्माण पूरा नहीं होने पर PWD के अधिशासी अभियंता का घेराव किया. नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व विधायक मयूख महर के कार्यकाल में दर्जन भर सड़कों को बनाने के साथ हॉटमिक्स के लिए धनराशि मंजूर की गई थी. लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी सड़कों का निर्माण शूरू तक नहीं हो पाया है.
कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की अधूरी सड़कों का कार्य पूरा करने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया. साथ ही अधूरे सड़कों का निर्माण शीघ्र पूरा न कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले काफी समय से वड्डा-सुवकोट, वड्डा-क्वितड़, मूनाकोट-जाख सिरकुच और ऐंचोली-मैथाना सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.