उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

अधूरी सड़कों के निर्माण को लेकर कांग्रेसियों ने किया लोनिवि के ईई का घेराव - पिथौरागढ़ हिंदी समाचार

पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की अधूरी सड़कों का कार्य पूरा करने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया. साथ ही अधूरे सड़कों का निर्माण शीघ्र पूरा न कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.

pithauragarh
अधिशासी अभियंता का घेराव

By

Published : Oct 15, 2020, 2:16 PM IST

पिथौरागढ़: काग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जिले की सड़कों का निर्माण पूरा नहीं होने पर PWD के अधिशासी अभियंता का घेराव किया. नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पूर्व विधायक मयूख महर के कार्यकाल में दर्जन भर सड़कों को बनाने के साथ हॉटमिक्स के लिए धनराशि मंजूर की गई थी. लेकिन काफी समय बीत जाने के बावजूद भी सड़कों का निर्माण शूरू तक नहीं हो पाया है.

अधिशासी अभियंता का घेराव

कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पिथौरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की अधूरी सड़कों का कार्य पूरा करने की मांग को लेकर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव किया. साथ ही अधूरे सड़कों का निर्माण शीघ्र पूरा न कराने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले काफी समय से वड्डा-सुवकोट, वड्डा-क्वितड़, मूनाकोट-जाख सिरकुच और ऐंचोली-मैथाना सड़क का निर्माण कार्य अधर में लटका हुआ है, जिसके चलते ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में रेलवे के लिए केन्द्र ने स्वीकृत किए 1780 करोड़ रुपए, सीएम ने जताया आभार

वहीं, कांग्रेसियों ने कहा कि वड्डा-लेलू सड़क पर हॉटमिक्स के लिए शासन से साल 2014 में बजट स्वीकृत हुआ था. इसके बावजूद अधिकारियों की लापरवाही की वजह से हॉटमिक्स का कार्य आजतक शुरू नहीं हो पाया है. वहीं अधिशासी अभियंता ने आश्वासन दिया है कि जल्द सभी सड़कों का निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details