पिथौरागढ़/मसूरी/काशीपुर/डोईवालाः त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरा हो चुका है. त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल को लेकर बीजेपी प्रदेश संगठन जहां सरकार की पीठ थपथपा रहा है तो वहीं, कांग्रेस इसे पूरी तरह निराशाजनक करार दे रही है. कांग्रेस ने सरकार पर अपने तीन सालों के कार्यकाल में जनता के लिए झूठे वादे करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि सरकार ने जो भी काम किए हैं, वो कोर्ट के आदेश पर किए गए हैं.
त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने. पिथौरागढ़
त्रिवेंद्र सरकार के तीन साल के कार्यकाल को बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी ने शानदार करार दिया है. जोशी का कहना है कि इन तीन सालों में प्रदेश में विकास की बयार बही है. सरकार ने सड़क, पेयजल, बिजली और शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल की है. साथ ही कहा कि बीजेपी ने अपने संकल्प पत्र में जो वादे किए थे, उन पर राज्य सरकार तेजी से काम कर रही है. वहीं, कांग्रेस ने सरकार के तीन साल के कार्यकाल पर जमकर निशाना साधा है. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हुई है.
ये भी पढ़ेंःत्रिवेंद्र सरकार के तीन साल को कांग्रेस ने बताया निराशानजनक, कहा- जनता के साथ किया छलावा
मसूरी
त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को तीन साल पूरे हो गए हैं. कोरोना वायरस के चलते सतर्कता के मद्देनजर सरकार के तीन साल के कार्यकाल से सबंधित कार्यक्रमों को भले ही स्थगित कर दिया गया है, लेकिन कांग्रेस इस मौके को भुनाने से नहीं चूकना चाहती है. इसी कड़ी में कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट और महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने मसूरी में प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की.
कांग्रेस के उपाध्यक्ष जोत सिंह बिष्ट और महामंत्री मनमोहन सिंह मल्ल ने प्रदेश सरकार पर कोरोना वायरस से निपटने के लिए समुचित प्रयास न करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश की त्रिवेंद्र रावत की सरकार कोरोना वायरस को लेकर सजग नहीं है. कोरोना से निपटने के लिए भी कोई ठोस नीति नहीं बनाई गई है. ऐसे में सरकार जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो प्रदेश की आर्थिक स्थिति बिगड़ सकती है.
ये भी पढ़ेंःपिछले तीन सालों में इन फैसलों से त्रिवेंद्र सरकार ने लूटी जनता की वाहवाही
काशीपुर
मुरादाबाद तोड़ स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथिगृह में कांग्रेसी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने प्रेस वार्ता कर त्रिवेंद्र सरकार के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताया. इस दौरान कांग्रेसियों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. इस मौके पर जसपुर के कांग्रेसी विधायक आदेश चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार अपने 3 साल के कार्यकाल को लेकर बातें कम काम ज्यादा का नारा दे रही है, लेकिन हम कहना चाहते हैं कि सरकार ने इन 3 सालों में काम कम बातें ज्यादा की हैं.
ये भी पढ़ेंःकोरोना का आंतक: उत्तराखंड के सभी धार्मिक स्थलों को बंद करने के निर्देश
डोईवाला
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की डोईवाला विधानसभा को आदर्श विधानसभा बनाने की बात कह रही है. जिसमें कई बड़ी योजनाएं डोईवाला विधानसभा के अंदर शुरू हुई हैं. जिसमें सूर्यधार परियोजना, सिपेट संस्थान, कोस्ट गार्ड भर्ती सेंटर और जच्चा-बच्चा व कैंसर इंस्टीट्यूट हर्रावाला में बनाया जा रहा है. साथ ही डोईवाला में सड़कों का जाल बिछाया गया है. ये सभी उपलब्धियां राज्यमंत्री करण वोहरा ने गिनाई. वहीं, कांग्रेस, बीजेपी सरकार की तीन सालों की उपलब्धियों को झूठ का पुलिंदा बता रही है. कांग्रेस नेता मोहित उनियाल ने कहा कि 3 सालों में महंगाई चरम पर है. गैस सिलेंडर के दाम आसमान छू रहे हैं. बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ रही है. सड़कों के हाल बुरे हैं और नदी पर कई पुल अभी तक नहीं बन पाए हैं. जबकि यह हाल मुख्यमंत्री की डोईवाला विधानसभा में है, तो पूरे उत्तराखंड की स्थिति कैसी होगी? इसका अंदाजा लगाया जा सकता है.