उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना, 31 मार्च को छूट वापसी के फैसले को बताया गलत

31 मार्च को लॉकडाउन की छूट वापस लिए जाने पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि लोगों के लिए अभी तक सरकार की तरफ से इंतजाम नहीं किए गए हैं.

corona lockdown
कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना.

By

Published : Mar 30, 2020, 1:09 PM IST

पिथौरागढ़: राज्य सरकार की तरफ से 31 मार्च को लॉकडाउन की छूट वापस लिए जाने के फैसले पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किये हैं. कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लाखों लोग अन्य प्रदेशों में फंस गए हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने राज्य सरकार पर साधा निशाना.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से किये गए 21 दिन के लॉकडाउन के बाद लाखों लोगों के लिए मुसीबत खड़ी हो गई. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से 31 मार्च को दी गई छूट का फैसला वापस लेना गलत है.

कांग्रेसी नेता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि प्रदेश के लोगों की घर वापसी के लिए सरकार को व्यापक स्तर पर इंतजाम करने की जरूरत है. सरकार की तरफ से कोई भी व्यवस्था न होने के चलते लाखों मजदूर पैदल ही अपने घरों को जा रहे हैं.

कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि लॉकडाउन में छूट बढ़ाने के बजाए राज्य सरकार ने एक दिन के लिए दी गई छूट के फैसले को भी वापस ले लिया है. राज्य सरकार के इन्हीं फैसलों के चलते लोगों का भरोसा सरकार से उठ चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details