पिथौरागढ़: बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों को लाने के सवाल पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि सरकार सिर्फ राहत शिविरों में रुके उत्तराखंडियों को ही वापस लाएगी, जो कि सरासर गलत है. कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सभी फंसे उत्तराखंडियों को उनके घर पहुंचाए.
प्रवासियों को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन में कहा है कि जो व्यक्ति राहत कैम्पों में या रास्ते में फंसे हुए हैं राज्य आपसी समन्वय के साथ उन्हीं को वापस घरों तक ले जा सकेंगे. केंद्र के निर्देशों पर अमल करते हुए उत्तराखंड सरकार अब उन्हीं लोगों को वापस लाएगी जो कैम्पों या रास्ते में फंसे हुए हैं.