उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

प्रवासियों की घर वापसी पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना - उत्तराखंड न्यूज

उत्तराखडं के करीब डेढ़ लाख से ज्यादा प्रवासियों ने राज्य सरकार के पोर्टल पर घर वापसी के लिए रजिस्ट्रेशन किया था.

पिथौरागढ़
पिथौरागढ़

By

Published : May 5, 2020, 3:50 PM IST

Updated : May 24, 2020, 7:26 PM IST

पिथौरागढ़: बाहरी प्रदेशों में फंसे लोगों को लाने के सवाल पर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है. कांग्रेस प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी का कहना है कि सरकार सिर्फ राहत शिविरों में रुके उत्तराखंडियों को ही वापस लाएगी, जो कि सरासर गलत है. कांग्रेस ने सरकार से मांग की है कि वो नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सभी फंसे उत्तराखंडियों को उनके घर पहुंचाए.

प्रवासियों की घर वापसी पर कांग्रेस ने राज्य सरकार पर साधा निशाना.

प्रवासियों को लेकर केंद्र सरकार ने नई गाइडलाइन में कहा है कि जो व्यक्ति राहत कैम्पों में या रास्ते में फंसे हुए हैं राज्य आपसी समन्वय के साथ उन्हीं को वापस घरों तक ले जा सकेंगे. केंद्र के निर्देशों पर अमल करते हुए उत्तराखंड सरकार अब उन्हीं लोगों को वापस लाएगी जो कैम्पों या रास्ते में फंसे हुए हैं.

पढ़ें-उत्तराखंड में कोरोना मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 61, देश में 47 हजार के करीब

इस फैसले पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने राज्य सरकार पर निशाना साधा है. जोशी का कहना है कि 2 लाख से अधिक प्रवासी घर वापसी के लिए अपना पंजीकरण करा चुके हैं. ऐसे में सरकार को नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन सभी को प्रदेश वापस लाना चाहिए.

Last Updated : May 24, 2020, 7:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details