पिथौरागढ़: पेयजल संकट को लेकर मंगलवार को पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है, इस दौरान कांग्रेसी कार्यकर्ताओं का कहना था कि लंबे समय से घाट पेयजल योजना से सप्लाई बंद है. जबकि, करोड़ों की लागत से बनी आंवलाघाट योजना भी मांग के मुताबिक, पानी नहीं दे पा रही है. कांग्रेस ने पेयजल सप्लाई बहाल न होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है.
बता दें कि पिथौरागढ़ मुख्यालय में पेयजल समस्या को लेकर आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के आगे जोरदार प्रर्दशन किया. इस मौके पर कार्यकर्ताओं ने राज्य सरकार और स्थानीय विधायक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिला मुख्यालय में तमाम पेयजल योजनाएं फेल साबित हो रही है, जिस कारण नगर की जनता बूंद-बूंद पानी के लिए मोहताज हो गई है.