उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

व्यापारी टैक्स के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, नगरपालिका का फूंका पुतला - Congress protest in Pithoragarh against traders tax

पिथौरागढ़ में व्यापारी टैक्स से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका का पुतला फूंका है.

Congress protest in Pithoragarh
व्यापारी कर लगाए जाने का कांग्रेस ने किया विरोध

By

Published : Jan 20, 2021, 5:32 PM IST

पिथौरागढ़: कांग्रेस ने पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में व्यापारी टैक्स लगाने का विरोध किया है. नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका ऑफिस के आगे पालिकाध्यक्ष और ईओ का पुतला जलाया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना संक्रमण के चलते व्यापारी पहले ही संकट में हैं, ऐसे में नगरपालिका द्वारा नया टैक्स लगाने से उनकी हालत और खराब हो जाएगी.

व्यापारी टैक्स के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन.

पिथौरागढ़ नगर में व्यापारी टैक्स लगाए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को नगरपालिका का पुतला फूंका. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के फरमान को तत्काल रद्द करने की मांग की है.

पढ़ेंः सीतावनी जोन बना पर्यटकों की पहली पसंद, 3 माह में 25 हजार से ज्यादा लोग घूमे

कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि नगरपालिका ने व्यापारियों का लाइसेंस बनवा कर उनसे वसूली करने का आदेश जारी किया है, जो सरासर व्यापारियों का उत्पीड़न है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि कोरोना काल में व्यापारियों को काफी नुकसान झेलना पड़ा है.

अभी व्यापारी कोरोना के संकट से निकले भी नहीं थे कि नगरपालिका ने व्यापारी कर लगाकर उनकी मुश्किलें बढ़ाने का काम किया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर नगरपालिका ने इस तुगलकी फरमान को जल्द वापस नहीं लिया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details