उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ सहकारी बैंक की भर्तियों में धांधली का आरोप, कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

पिथौरागढ़ में शुक्रवार को कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला जलाया. कांग्रेसियों का आरोप है कि पिथौरागढ़ सहकारी बैंक में हो रही भर्तियों में धांधली की जा रही है.

Pithoragarh
कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन

By

Published : Dec 31, 2021, 5:14 PM IST

पिथौरागढ़: कांग्रेस ने पिथौरागढ़ सहकारी बैंक में हो रही भर्तियों में धांधली का आरोप लगाया है. कांग्रेस का कहना है कि सहकारी बैंक में विभिन्न पदों हो रही भर्तियों में खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा है. इससे नाराज कांग्रेसियों ने सरकार का पुतला जलाया. साथ ही कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर बैंक भर्ती में हो रही धांधली को रोका नहीं गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा.

जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़-चंपावत में चतुर्थ श्रेणी के पदों पर हो रही नियुक्तियों पर कांग्रेस ने सवाल खड़े किए है. सरकार पर नियुक्तियों में धांधली का आरोप लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और सीएम का पुतला भी जलाया.

पढ़ें-टिहरी जिला कोषागार में गबन का खुलासा, दो कैशियर सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कांग्रेस के स्टेट मीडिया कॉर्डिनेटर मुकेश पंत का कहना है कि उनके पास अभ्यर्थियों की ओर से सूचना आयी है कि सरकार नियुक्तियों में साक्षात्कार के नाम से बड़ी धांधली कर रही है. यही नहीं नियुक्तियों के नाम पर मोटा पैसा मांगा जा रहा है, जिससे जाहिर होता है कि यह पूरा मामला भ्रष्टाचार का है. कांग्रेस का कहना है कि युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details