पिथौरागढ़: जिले के मुख्य सरकारी अस्पतालों के एकीकरण का विरोध तेज चुका है. कई संगठनों के साथ कांग्रेस ने भी इस फैसले के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. ऐसे में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश में पहले से ही स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. वहीं, अब सरकार के इस फैसले के स्वास्थ्य सेवाएं चौपट हो जाएगी, साथ ही चिकित्सकों के पद भी कम हो जाएंगे.
इंडियन पब्लिक हेल्थ स्टैंडर्ड के मानकों के तहत जिले में चार अस्पताल बन्द किए जाने है. जिसमें जिला मुख्यालय में स्थित टीबी हॉस्पिटल, पुलिस लाइन स्थित पीएचसी, थल और बेरीनाग में एक-एक अस्पताल बंद किए जाएंगे. मुख्यालय में चल रहे जिला महिला चिकित्सालय को भी जिला अस्पताल में विलय होना है. आईपीएचएस लागू होने के बाद पिथौरागढ़ के अस्पतालों में 20 चिकित्सक और 75 फार्मासिस्टों के पद भी समाप्त हो जाएंगे. जिसे लेकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार का पुतला फूंककर विरोध जताया. वहीं, इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अन्य संगठन के लोग भी शामिल थे.