उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना - गुलदार को पकड़ने के लिए धरना

पिथौरागढ़ में गुलदार को पकड़ने की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने वन विभाग के कार्यालय के आगे जोरदार धरना प्रदर्शन किया. जिस पर वन विभाग के अधिकारियों ने तीन दिन के भीतर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने और गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की बात कही.

pithoragarh news
कांग्रेस का धरना

By

Published : Oct 20, 2020, 6:43 PM IST

पिथौरागढ़:जिला मुख्यालय से सटे इलाकों में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. जिसे लेकर वन विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं. वन महकमे से नाराज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को डीएफओ ऑफिस ने धरना दिया. कांग्रेसियों का आरोप है कि गुलदार को पकड़ने में वन विभाग पूरी तरह नाकाम साबित हो रहा है. जिसका खामियाजा लोगों को अपनी जिंदगी देकर चुकाना पड़ रहा है.

गुलदार के आंतक को लेकर कांग्रेस का धरना.

पिथौरागढ़ शहर में आतंक का पर्याय बने आदमखोर गुलदार को पकड़ने और प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने की मांग तेज हो गई है. पूर्व विधायक और कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मयूख महर के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वन विभाग कार्यालय के आगे अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. हालांकि, वन विभाग के प्रदेश स्तरीय अधिकारियों से फोन पर आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म कर दिया है. वन विभाग के उच्च अधिकारियों ने तीन दिन के भीतर प्रभावित परिवारों को मुआवजा देने के साथ ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की बात कही है.

ये भी पढ़ेंःरुड़की: गांव में एकसाथ घुसे तीन गुलदार, सीसीटीवी में कैद

वहीं, कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष मयूख महर का कहना है कि गुलदार आए दिन क्षेत्र के लोगों को अपना निवाला बना रहा है, लेकिन चुने हुए जनप्रतिनिधि हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं. उन्होंने चेतावनी दी है कि तीन दिन के भीतर प्रभावित परिवारों को अगर मुआवजा नहीं दिया गया तो वे फिर से आंदोलन करने को बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details