उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

वोटर्स को रिझाने में जुटी कांग्रेस, पिथौरागढ़ में किया पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन - Ex-servicemen honor ceremony in Pithoragarh

पिथौरागढ़ में कांग्रेस ने पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन किया.

congress-organized-ex-servicemen-honor-ceremony-in-pithoragarh
पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन

By

Published : Oct 17, 2021, 9:10 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 9:18 PM IST

पिथौरागढ़: विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही अब राजनीतिक दल पूर्व सैनिकों को रिझाने में जुट गये हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस ने आज पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवारजनों और वीरांगनाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया. जिसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पूर्व सैनिकों के साथ ही उनके परिजनों को शॉल ओढ़ाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया.

कांग्रेस ने पिथौरागढ़ से पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आगाज कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि ऐसे समारोहों के जरिए प्रदेश भर में आर्मी बैकग्राउंड के लोगों को पंजे के साथ जोड़ा जाएगा. यही नहीं बांग्लादेश बनने के 50 साल पूरे होने पर कांग्रेस ने सम्मान सम्मेलन को इस साल के अंत तक मनाने का ऐलान भी किया है.

पिथौरागढ़ में पूर्व सैनिक सम्मान समारोह का आयोजन

पढ़ें-केदारनाथ यात्रा पर रोक, यात्रा को लेकर CM धामी ने कही ये बात

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि साल के अंत तक कांग्रेस ने हर उस परिवार तक पहुंचने का टारगेट लिया है कि जो आर्मी से जुड़े हैं. हरीश रावत ने कहा कांग्रेस 16 दिसंबर तक पूरे प्रदेश में पूर्व सैनिकों और उनके परिवारजनों के लिए सम्मान समारोह आयोजित करेगी.

हालांकि, उन्होंने इस कार्यक्रम को राजनीति से इतर बताया. कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए हरीश रावत ने कांग्रेस शासनकाल के दौरान देश के सैनिकों के लिए किए गये कार्यों को गिनाया. साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा.

Last Updated : Oct 17, 2021, 9:18 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Sammelan

ABOUT THE AUTHOR

...view details