उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़: प्रवासियों के क्वारंटाइन का जिम्मा ग्राम सभाओं को देने का कांग्रेस ने किया विरोध - Former Minister of State for Congress Ramesh Kapri

कांग्रेस ने प्रवासियों के क्वारंटाइन का जिम्मा ग्राम सभाओं को दिए जाने पर विरोध जताया है. पिथौरागढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएम से मिलकर ये जिम्मा प्रशासन से उठाने की मांग की है.

Pithoragarh
प्रवासियों के क्वॉरेंटाइन पर कांग्रेस ने जताया विरोध

By

Published : May 12, 2020, 9:03 PM IST

पिथौरागढ़: कांग्रेस ने प्रवासियों के क्वारंटाइन का जिम्मा ग्राम सभाओं को दिए जाने पर विरोध जताया है. पिथौरागढ़ में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने डीएम से मिलकर ये जिम्मा प्रशासन से उठाने की मांग की है. कांग्रेस का कहना है कि न तो ग्राम सभाएं ये व्यवस्था करने में सक्षम हैं और न ही ये कदम संवैधानिक है.

बता दें, प्रवासियों के क्वारंटाइन की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों को दिए जाने का कांग्रेस ने विरोध किया है. वहीं, कांग्रेस ने सरकार पर अधूरी तैयारियों के साथ कोरोना से लड़ने का आरोप लगाते हुए प्रवासियों के क्वारंटाइन का जिम्मा जिला प्रशासन को देने की मांग की है. कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री रमेश कापड़ी ने कहा कि सरकार ग्राम प्रधानों को बगैर संसाधनों के कोरोना से जंग लड़ने का जिम्मा सौंप रही है, जबकि ग्राम प्रधानों के पास उचित संसाधन तक नहीं हैं.

कांग्रेस ने किया विरोध

पढ़े-कोरोना वॉरियर्स: बच्चों को छोड़ ये परिवार निभा रहे हैं देश के लिए फर्ज

वहीं, कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने सरकार के इस फैसले को असंवैधानिक करार दिया है, उन्होंने कहा कि सरकार अपनी जिम्मेदारी से भागने के बजाए प्रवासियों को क्वारंटाइन की पूरी बागडोर अपने हाथ में ले.

ABOUT THE AUTHOR

...view details