पिथौरागढ़:नैनी-सैनी हवाईपट्टी से संचालित नियमित उड़ान सेवा 10 मार्च तक स्थगित कर दी गयी है. हेरिटेज एविएशन द्वारा संचालित विमान का दरवाजा हवा में खुलने के बाद से ये सेवा बाधित है. जिस कारण टिकट बुक करा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कांग्रेसी विधायक हरीश धामी ने हेरिटेज एविएशन को 'उड़ान सेवा' का टेंडर दिए जाने पर जांच की मांग की है. कांग्रेसी विधायक का कहना है कि जिस ऐविएशन के पास अपना एक अदद विमान नही है, उन्होंने कहा कि देहरादून-पिथौरागढ़ और पंतनगर पिथौरागढ़ की हवाईसेवा का जिम्मा देना कई सवाल खड़े कर रहा है.
गौर हो कि17 जनवरी से 'उड़ान योजना' के तहत पिथौरागढ़-पंतनगर और पिथौरागढ़-देहरादून के बीच सस्ती हवाई सेवा शुरू की गई थीं. इस सेवा के संचालन का जिम्मा हेरिटेज एविएशन को दिया गया था. नियमित हवाईसेवा शुरू होने पर लोगों को उम्मीद थी कि अब पहाड़ से मैदान की दूरी कम होगी. मगर लोगों की खुशियां ज्यादा दिनों तक नही टिकी. लगातार हवाई सेवा बाधित रहने के बाद 9 फरवरी को पंतनगर-पिथौरागढ़ उड़ान के दौरान हवाईजहाज का दरवाजा हवा में खुल गया, जिसके बाद से अभी तक सेवा बार-बार स्थगित की जा रही है. आगामी 10 मार्च तक सभी फ्लाइट रद्द कर दी गयी है.