पिथौरागढ़: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने आपदा प्रभावितों की परेशानियों को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. धामी ने कहा कि सरकार और अधिकारियों के कहने पर उन्होंने आपदा प्रभावितों को आश्वसन दिया था कि जब तक उनके पुनर्वास की व्यवस्था नहीं हो जाती है वो राहत शिविरों में रहेंगे. लेकिन इतना लंबा वक्त गुजर जाने के बाद भी प्रभावितों के पुनर्वास की कोई पहल होती दिखाई नहीं दे रही है. उल्टा अब प्रशासन प्रभावितों को राहत शिविरों से हटाने जा रहा है.
आपदा प्रभावितों के पुनर्वास को लेकर विधायक हरीश धामी ने राज्य सरकार को कटघरे में खड़ा किया है. धामी ने कहा कि सरकार उनकी विधानसभा के आपदा पीड़ितों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है. जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.