पिथौरागढ़: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी का आमरण अनशन लगातार दूसरे दिन भी जारी रहा. हरीश धामी अपने समर्थकों के साथ पिथौरागढ़ के जिला कलेक्ट्रेट में अनशन पर डटे हुए हैं. अनशन स्थल पर हरीश धामी के समर्थकों ने राज्य सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी भी की.
इस दौरान विधायक हरीश धामी ने कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती, तब तक वो पीछे नहीं हटने वाले हैं. उन्होंने कहा कि वह सरकार से अपने लिए नहीं बल्कि आपदा प्रभावितों के लिए लड़ाई लड़ रहे हैं. साथ ही उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उनकी बातों को अनसुना किया तो इसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनावों में उठाना पड़ेगा.
पढ़ें-फफक पड़े आपदा पीड़ित तो धरने पर बैठे हरीश रावत ने DM को लगाया फोन, देखें वीडियो
बता दें कि विधायक हरीश धामी ने सरकार से आपदा पुनर्वास नीति को 2011 की जनगणना के बजाय वर्तमान स्थिति के आधार पर करने की मांग की है. साथ ही विधायक ने धारचूला विधानसभा क्षेत्र में आपदा के कारण बंद पड़ी सड़कों को शीघ्र खोलने की भी मांग की है. धामी ने अपनी विधानसभा में संचार सेवा का मामला भी प्रमुखता से उठाया है.
विधायक धामी ने सरकार पर धारचूला क्षेत्र के साथ सौतेला व्यवहार करने का आरोप लगाया है. धामी ने कहा कि कांग्रेस शासन काल में जो योजनाएं उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वीकृत कराई थी, वो पिछले 5 साल से ठंडे बस्ते में हैं, जिससे साफ जाहिर होता है कि भाजपा सरकार उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है.