पिथौरागढ़: धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी ने डीएफओ पिथौरागढ़ पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. विधायक धामी ने डीएफओ पर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हुए विकास कार्यों की आड़ में करोड़ों रुपए हेरफेर करने के आरोप लगाए है. साथ ही वन विभाग के कार्यों की जांच करने और डीएफओ को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री तीरथ को ज्ञापन भेजा है.
धारचूला के विधायक हरीश धामी ने पिथौरागढ़ के डीएफओ विनय भार्गव पर करोड़ों रुपए का घोटाला करने के आरोप लगाए हैं. विधायक धामी ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में विकास कार्यों की आड़ में करोड़ों की बंदरबाट करने का डीएफओ पर आरोप लगाया है.