पिथौरागढ़:मानसून सीजन में आपदाग्रस्त धारचूला विधानसभा क्षेत्र में हेलीकॉप्टर सेवा शुरू करने की मांग जोर पकड़ने लगी है. धारचूला से विधायक हरीश धामी ने उच्च हिमालयी क्षेत्रों में लोगों की आवाजाही के लिए हवाई सेवा शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि पिछली कांग्रेस सरकार ने आपदा प्रभावितों को राहत देने के लिए यहां निशुल्क हवाई सेवा संचालित की थी.
दरअसल, मानसून सीजन में उच्च हिमालयी क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क बाकि दुनिया से कट जाता है. जिस कारण इन क्षेत्रों के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिसको लेकर स्थानीय विधायक हरीश धामी ने जिले में हेली सेवा शुरू किये जाने की मांग की है.