उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

CM के दिल्ली दौरे पर बोले मथुरा दत्त जोशी, 'लूट-खसोट का एक हिस्सा पहुंचा रहे दिल्ली' - उत्तराखंड कांग्रेस

कांग्रेस के पूर्व प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने मुख्यमंत्री के दौरे पर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी भी लूट-खसोट हो रही है, उसका एक हिस्सा दिल्ली में भेंट करने के लिए सीएम लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं.

Pithoragarh Hindi News
Pithoragarh Hindi News

By

Published : Feb 5, 2020, 4:33 PM IST

पिथौरागढ़: सीएम त्रिवेंद्र रावत के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस ने सवालिया निशान खड़े किए हैं. कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सीएम लगातार दिल्ली के चक्कर तो लगा रहे हैं, लेकिन प्रदेश के विकास के लिए कोई भी बड़ा पैकेज केंद्र से लाने में अभी तक सफल साबित नहीं हुए हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितनी भी लूट-खसोट हो रही है, उसका एक हिस्सा दिल्ली में भेंट करने के लिए सीएम लगातार दिल्ली का दौरा कर रहे हैं.

पिथौरागढ़ दौरे पर आए कांग्रेस के पूर्व मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि केंद्र ने उत्तराखंड राज्य को विशेष आर्थिक पैकेज देना बंद कर दिया है. साथ ही ग्रीन बोनस का मुद्दा भी ठंडे बस्ते में डाल दिया है. जोशी ने कहा कि प्रदेश आज भीषण आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रहा है. कर्मचारियों की तनख्वाह देने के लिए भी राज्य को कर्ज लेना पड़ रहा है.

CM के दिल्ली दौरे पर कांग्रेस का बड़ा आरोप.

पढ़ें- अल्मोड़ा: 15 बाल वैज्ञानिकों ने प्रस्तुत किए शानदार मॉडल, राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग

जोशी ने कहा कि पिछले तीन साल से प्रदेश में विकास कार्य भी पूरी तरह ठप पड़े हुए हैं. प्रदेश में विकास कार्यों के नाम पर जो लूट मची हुई है, उस लूट को मुख्यमंत्री दिल्ली हाईकमान को भेंट करने के लिए लगातार दिल्ली दौरे कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details