पिथौरागढ़: महाराष्ट्र में रातों-रात बनी भाजपा की सरकार पर कांग्रेस पार्टी ने निशाना साधा है. प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने महाराष्ट्र में घटी घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि देश में भाजपा का राज अंधेरे का राज है. सरकार जितने भी निर्णय ले रही है अंधेरे में ले रही है.
उन्होंने कहा कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने रातों-रात राष्ट्रपति शासन हटाकर बिना शक्ति परीक्षण किए सुबह-सुबह ही शपथ दिला डाली. भाजपा ने महाराष्ट्र में संविधान को तोड़ मरोड़कर सरकार बनाया है.