पिथौरागढ़: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने राज्य और केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे कांग्रेस प्रदेश प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि उपचुनाव में किसी की भी सरकार बननी बिगड़नी नहीं है, लेकिन भाजपा सरकार देश भर में मजदूर, किसान और छात्रों का जो उत्पीड़न कर रही है. उस वजह से लोगों की मांग है कि प्रदेश में सशक्त विपक्ष होना चाहिए, जिसके लिए जनता सशक्त विपक्ष के रूप में कांग्रेस प्रत्याशी अंजू लुंठी को देख रही है.
पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस प्रभारी अनुग्रह नारायण सिंह ने बताया कि डबल इंजन सरकार अपनी जनविरोधी नीतियों के चलते छात्र, मजदूर, किसान और व्यापारियों का शोषण करती आ रही है. इस कारण भाजपा सरकार को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है. जनता देश और प्रदेश में मजबूत विपक्ष चाहती है.