बेरीनाग: विकास प्राधिकरण के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. वहीं, कांग्रेस ब्लॉक कमेटी ने तहसीलदार के माध्यम से विकास प्राधिकरण को खत्म करने की मांग को लेकर सीएम को ज्ञापन भेजा. साथ ही कहा कि अगर सरकार प्राधिकरण नहीं हटाती है तो कांग्रेस इसका पूरे प्रदेश में विरोध करेगी.
पूर्व विधायक नारायण राम आर्य ने कहा विकास प्राधिकरण पहाड़ों के हक में नहीं है. यहां की भौगोलिक स्थिति ऐसी नहीं है कि यहां पर विकास प्राधिकरण लागू किया जा सके. बेरीनाग और चैकोड़ी में विकास प्राधिकरण के अधिकारी घर तोड़ने का नोटिस देकर लोगों को डरा रहे है तो सरकार के प्रतिनिधि इस पर चुपी साधे हुए है. कांग्रेस ब्लॉक कमेटी के अध्यक्ष दीपक नवेलिया ने कहा कि प्राधिकरण लागू होने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है. जबरन इस कानून को लागू किया गया है.