पिथौरागढ़:विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अंजू लुंठी को चुनावी मैदान में उतारने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अंजू लुंठी के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है. वहीं, प्रीतम सिंह का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. ऐसे में इसका लाभ कांग्रेस को मिलने जा रहा है.
बता दें कि, पिथौरागढ़ उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का विधिवत ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्या अंजू लुंठी पर दांव खेला है. प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि मयूख महर के बाद अजू लुंठी ही ऐसी दमदार प्रत्याशी है जो कांग्रेस को जीत दिला सकती है.