उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ उपचुनाव: कांग्रेस कर रही जीत का दावा, PCC चीफ बोले- सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी - अंजू लुंठी

पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्या अंजू लुंठी को मैदान में उतारा है. पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह का कहना है कि मयूख महर के बाद अजू लुंठी ही ऐसी दमदार प्रत्याशी हैं जो कांग्रेस को जीत दिला सकती हैं.

पिथौरागढ़ उप चुनाव

By

Published : Nov 5, 2019, 7:54 PM IST

पिथौरागढ़:विधानसभा उपचुनाव में कांग्रेस ने अंजू लुंठी को चुनावी मैदान में उतारने का आधिकारिक ऐलान कर दिया है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश समेत शीर्ष नेताओं की मौजूदगी में अंजू लुंठी के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है. वहीं, प्रीतम सिंह का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार के खिलाफ लोगों में नाराजगी है. ऐसे में इसका लाभ कांग्रेस को मिलने जा रहा है.

पिथौरागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस ने किया जीत दावा.

बता दें कि, पिथौरागढ़ उपचुनाव में नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि से एक दिन पहले कांग्रेस ने अपने प्रत्याशी का विधिवत ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने पूर्व ब्लॉक प्रमुख और वर्तमान में जिला पंचायत सदस्या अंजू लुंठी पर दांव खेला है. प्रत्याशी के नाम की घोषणा करते हुए पीसीसी चीफ प्रीतम सिंह ने कहा कि मयूख महर के बाद अजू लुंठी ही ऐसी दमदार प्रत्याशी है जो कांग्रेस को जीत दिला सकती है.

ये भी पढ़ेंःपिथौरागढ़ उपचुनाव: प्रकाश पंत की पत्नी को टक्कर देंगी अंजू लुंठी, कांग्रेस हाईकमान ने लगाई मुहर

वहीं, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि बीजेपी ने सहानूभूति के आधार पर चंद्रा पंत को टिकट थमाया है, लेकिन कांग्रेस ने अंजू लुंठी की योग्यता को देखते हुए टिकट दिया है. उधर, टिकट मिलने के बाद अंजू लुंठी ने पार्टी हाईकमान का शुक्रिया अदा करते हुए उपचुनाव में जीत दर्ज करने का दावा किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details