पिथौरागढ़: बुधवार को उत्तराखंड विधानसभा का एक दिवसीय मॉनसून सत्र शुरू होगा. जिसको लेकर कांग्रेस ने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए है. कांग्रेस ने एक दिन के मॉनसून सत्र को अलोकतांत्रिक बताया है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष समेत कई विधायक कोरोना संक्रमित हैं. ऐसे में सरकार एक दिन का सत्र बुलाकर महज खानापूर्ति करना चाहती है. विधायकों को सवाल पूछने के अधिकार से वंचित करके सरकार लोकतंत्र का गला घोंटने का काम कर रही है.
एक दिन के मॉनसून सत्र पर कांग्रेस ने उठाए सवाल. पढ़ें- MLA काजी निजामुद्दीन ने सरकार को घेरा, कहा- जनता की समस्याएं दरकिनार
मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि सरकार प्रश्नकाल को समाप्त कर जनता के बुनियादी सवालों का जवाब देने से कतरा रही है. इस तरह सरकार एक अलोकतांत्रिक परंपरा को आगे बढ़ा रही है. जोशी ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों दलों के विधायक कोरोना से जूझ रहे है. ऐसे में बिना पक्ष-विपक्ष के विधायकों के एक दिवसीय सत्र आयोजित करना सरकार का गलत फैसला है. महज एक दिन में जनता के एक हजार सवालों का जवाब कैसे मिल पाएगा?