उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ः सीमांत के बच्चों ने सीखी स्कीइंग की बारीकियां, स्वरोजगार में मिलेगी मदद - मुनस्यारी में स्कीइंग प्रशिक्षण

बीएडीपी योजना के तहत मुनस्यारी में स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया गया. एक हफ्ते तक चली बर्फ की पाठशाला में बच्चों को स्कीइंग के गुर सिखाए गए.

skiing-training
स्कीइंग प्रशिक्षण

By

Published : Jan 13, 2020, 1:15 PM IST

पिथौरागढ़ः जिले के मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के चलते आम जनजीवन भले ही प्रभावित हुआ है, मगर इस बर्फबारी का लोग जमकर फायदा भी उठा रहे हैं. कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के तहत सीमांत क्षेत्र के 30 बच्चों को मुनस्यारी में स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया. एक हफ्ते तक चली बर्फ की पाठशाला में बच्चों को स्कीइंग के गुर सिखाए गए.

स्कीइंग प्रशिक्षण

बीएडीपी योजना के तहत केएमवीएन की ओर से बच्चों को स्कीइंग की बारीकियां सिखाई गईं. पातालथौड़ में चल रहे स्कीइंग प्रशिक्षण में 30 बच्चों ने स्कींइग के गुर सीखे. भारी बर्फबारी के बाद स्कीइंग को लेकर युवा उत्साहित हैं.

यह भी पढ़ेंः काशीपुर: सांस्कृतिक संध्या में कलाकारों ने दी मनमोहक प्रस्तुति, लोगों ने जमकर उठाया लुत्फ

स्कीइंग के साथ ही युवाओं को आपदा प्रबंधन की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में स्कीइंग के अलावा फर्स्ट एड ट्रेनिंग, योग कार्यक्रम, हिमालय और पर्यावरण बचाओ कार्यक्रम चलाया गया. इस अवसर पर प्रंबधक दिनेश गुरुरानी ने सभी को सफल ट्रेनिंग लेने के लिए धन्यवाद दिया. अगला ट्रेनिंग कोर्स 19 जनवरी से प्रारंभ करने की बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details