पिथौरागढ़ः जिले के मुनस्यारी में भारी बर्फबारी के चलते आम जनजीवन भले ही प्रभावित हुआ है, मगर इस बर्फबारी का लोग जमकर फायदा भी उठा रहे हैं. कुमाऊं मंडल विकास निगम (केएमवीएन) ने सीमावर्ती क्षेत्र विकास कार्यक्रम (बीएडीपी) के तहत सीमांत क्षेत्र के 30 बच्चों को मुनस्यारी में स्कीइंग का प्रशिक्षण दिया. एक हफ्ते तक चली बर्फ की पाठशाला में बच्चों को स्कीइंग के गुर सिखाए गए.
बीएडीपी योजना के तहत केएमवीएन की ओर से बच्चों को स्कीइंग की बारीकियां सिखाई गईं. पातालथौड़ में चल रहे स्कीइंग प्रशिक्षण में 30 बच्चों ने स्कींइग के गुर सीखे. भारी बर्फबारी के बाद स्कीइंग को लेकर युवा उत्साहित हैं.