उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग विकास खंड में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन

श्रमिकों के पंजीकरण के लिए विकास खंड में सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) शुरू किया गया. इसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया.

berinag
बेरीनाग विकास खंड

By

Published : Sep 29, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Sep 29, 2020, 2:23 PM IST

बेरीनाग:विकासखंड के श्रमिकों को कार्ड बनाने और श्रम विभाग की सुविधा के लिए अब जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों की सुविधा के लिए सीएससी सेंटर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि श्रम विभाग के द्वारा श्रमिकों के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनायें चलाई जाती हैं. लेकिन यहां के श्रमिकों के पास कार्ड न होने और यहां पर इसकी कोई भी जानकारी न होने के कारण आज तक यहां पर इसकी कोई सुविधा नहीं मिल पा रही है.

बेरीनाग विकास खंड में कॉमन सर्विस सेंटर का उद्घाटन.

विनीता बाफिला ने कहा कि, श्रमिक कार्ड बनने के बाद पूरे परिवार के सदस्यों को लाभ मिलेगा. श्रमिकों के कार्ड बनाने के लिए ग्राम पंचायत अधिकारी और ग्राम विकास अधिकारी को आदेश कर दिए हैं. सभी न्याय पंचायत क्षेत्रों में इसके लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा.

पढ़ें:रेखा आर्य का 'अपनों' पर विश्वास खत्म! जांच अधिकारी पर फिर उठाए सवाल

खंड विकास अधिकारी आर.सी. नौटियाल ने श्रम विभाग के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए लोगों से इसका लाभ उठाने की अपील की. इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नंदन बाफिला, मनरेगा सहायक विकास अधिकारी कुलदीप सिंह बोहरा, राजेंद्र असवाल, उमेश पंत, रश्मि कटियार, ग्राम प्रधान भरत गैड़ा, महेश बाफिला, गोविंद मियान, बीएस कार्की आदि मौजूद थे. पहले 20 श्रमिकों के श्रमिक कार्ड बनाए गए.

Last Updated : Sep 29, 2020, 2:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details