उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

महाकुंभ 2021: सीमित रूप से आयोजन, साधु-संतों से बैठक के बाद होगा अंतिम फैसला

हरिद्वार महाकुंभ को लेकर अभी तक उहापोह की स्थिति बनी है. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे सीएम ने कहा महाकुंभ 2021 सीमित स्वरूप में होगा, मगर इस पर आखिरी फैसला संत समाज के साथ बैठक के बाद लिया जाएगा.

cm-said-that-mahakumbh-2021-will-be-limited
सीमित रूप से आयोजित होगा महाकुंभ 2021

By

Published : Sep 19, 2020, 3:21 PM IST

पिथौरागढ़:धर्मनगरी हरिद्वार में 2021 में होने वाले महाकुंभ को लेकर सीएम त्रिवेंद्र ने बयान दिया है. उन्होंने बताया कि इस बार महाकुंभ सीमित रूप से आयोजित किया जाएगा. सीएम त्रिवेन्द्र रावत ने कहा इसके अंतिम स्वरूप पर फैसला फरवरी में साधु संतों से साथ होने वाली बैठक में लिया जाएगा. अखाड़ा परिषद ने भी कोरोना संक्रमण के बीच कुंभ को सीमित रूप से आयोजित करने पर सहमति जताई है.

कोरोना संक्रमण के मद्देनजर 2021 में होने वाले कुम्भ मेले का आयोजन सीमित रूप से किया जाएगा. पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे सीएम त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि प्रदेश में कोरोना काफी तेजी से फैल रहा है, जिसे देखते हुए इस बार कुम्भ को सीमित रूप से आयोजित करने का फैसला लिया गया है.

सीमित रूप से आयोजित होगा महाकुंभ 2021

पढ़ें-चारधाम ऑल वेदर रोड पर राजनीति, कांग्रेस का सरकार पर निशाना

हालांकि, सीएम ने कहा कि इस मामले में अंतिम फैसला फरवरी माह में साधू-संतों के साथ बैठक कर लिया जाएगा. वहीं कुम्भ को सीमित रूप से आयोजित करने के लिए अखाड़ा परिषद पहले ही सहमति जता चुका है. बता दें कि हरिद्वार कुम्भ 5 अप्रैल 2021 को गुरु के कुम्भ राशि में प्रवेश के साथ शुरू होगा. परंपराओं और ज्योतिषीय आधार पर मेले के सभी स्नान 15 मई तक चलेंगे. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुम्भ मेले का आयोजन 2021 में ही होना तय है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details