पिथौरागढ़: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जिले में आपदाग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया. इस दौरान वह आपदा प्रभावित क्षेत्र धारचूला पहुंचे. यहां उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात कर हरसंभव मदद का आश्वासन दिया. इसके बाद सीएम जिला मुख्यालय पहुंचे और नैनी-सैनी एयरपोर्ट पर ही जिले के आला अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने जिले में पिछले दिनों हुई बारिश से नुकसान का ब्यौरा लिया.
आपदा प्रभावितों को राहत राशि:पिथौरागढ़ से पहले मुख्यमंत्री धारचूला गए. यहां आपदा प्रभावितों से मुलाकात की और 11 आपदा प्रभावितों को मुआवजे के चेक दिए. धारचूला में मुख्यमंत्री ने आपदा प्रभावितों को कुल 23 लाख रुपये की धनराशि के चेक बांटे. वहीं, तहसील पिथौरागढ़ के ग्राम सटगल निवासी भगवान राम को 48 हजार और छाना पांडेय को 39 हजार 900 रुपये के चेक वितरित किये. इस दौरान कैबिनेट मंत्री बिशन सिंह चुफाल और धन सिंह रावत भी मौजूद रहे.
आपदा से हुए नुकसान की विभागवार समीक्षा:धारचूला के बाद सीएम धामी ने जिला मुख्यालय पहुंचकर नैनी-सैनी एयरपोर्ट के विश्राम गृह पहुंचे. यहां बैठक से पहले मुख्यमंत्री एवं सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने सभी दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा. इसके बाद सीएम ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आपदा से हुए नुकसान की विभागवार समीक्षा की. उन्होंने कहा कि राहत, बचाव व पुनर्निर्माण कार्यों में तेजी लाते हुए रिस्टोरेशन कार्य कराए जाए.
सड़कों को खोलने पर सबसे अधिक जोर:इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से सड़कों को खोलने पर सबसे अधिक जोर दिया. मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बंद सड़कों को खोले जाने का कार्य युद्धस्तर पर किया जाए. इसके लिए अतिरिक्त मशीनरी को लगाया जाए. उन्होंने निर्देश दिये कि जिले में आगामी 7 नवंबर तक सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किए जाने का लक्ष्य रखा गया है, इसको लेकर जल्द ही कार्य शुरू किया जाए. उन्होंने कहा कि जनपद में सड़क, संचार, बिजली और पेयजल समेत सभी मूलभूत सुविधाओं को जल्द से जल्द दुरुस्त करते हुए स्वास्थ्य व शिक्षा व्यवस्था को दुरुस्त रखा जाए. आपदा प्रभावित क्षेत्रों में खाद्यान्न समेत आवश्यक सामग्री की आपूर्ति नियमित रूप से की जाए. उन्होंने कहा कि कृषि, औद्यानिकी को भी जितनी क्षति हुई है, उसका भी तुरंत आंकलन किया जाए.