पिथौरागढ़:कांग्रेस और बीजेपी के नेताओं की बयानबाजी से साफ हो गया है कि उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 में इस बार हिंदू-मुस्लिम कार्ड पर खेला जाएगा. इस बार विवाद इगास की छुट्टी को लेकर शुरू हुआ है, जिस पर हरीश रावत ने भी टिप्पणी की थी. ऐसे में अब हरीश की टिप्पणी पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी तंज कसा है.
दरअसल, सीएम धामी इन दिनों कुमाऊं के दौरे पर हैं. शनिवार को सीएम अपने पैतृक गांव में पहुंचे थे. यहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इगास की छुट्टी दी तो लोग कहने लगे की इगास तो रविवार को है. इसके बाद हमने सोमवार की छुट्टी दे दी. लेकिन हरीश रावत का नाम लिए बिना सीएम धामी ने कहा कि उन्होंने तो शुक्रवार को छुट्टी की थी, ये सब जानते है क्यों? क्योंकि उस दिन नमाज पढ़नी थी.
डीडीहाट में CM धामी का हिंदुत्व कार्ड. पढ़ें-...तो क्या धामी नहीं होंगे अगले CM?, विजय बहुगुणा बोले- BJP में रिपीट की परंपरा नहीं
सीएम ने फिर कहा कि वे किसी का नाम नहीं लेना चाहते हैं. वे सबका सम्मान करते हैं. हम छुट्टी अपने त्यौहारों पर दे रहे हैं और उनको नमाज पढ़ने के दिन छुट्टी देनी थी. इसके बाद वे ही लोग उत्तराखंड की बात कर करते हैं. उत्तराखंडियत को आगे करते हैं. जब-जब चुनाव होते हैं, वे ऐसी बातें करने लगते हैं.
बता दें कि बीते दिनों जब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह देहरादून आए थे, तभी उन्होंने शुक्रवार की छुट्टी को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत पर निशाना साधा था. अमित शाह ने कहा था कि हरीश रावत के समय में हाईवे पर नमाज पढ़ी जाती थी. हालांकि हरीश रावत ने अमित शाह के इस आरोप का जवाब दिया था. हरीश रावत ने अमित शाह को चुनौती देते कहा था कि अगर बीजेपी सरकार शुक्रवार की छुट्ठी का शासनदेश जनता के सामने रख दे तो वे राजनीति से संन्यास ले लेगे.
पढ़ें-सोमेश्वर में गरजे हरदा- सैनिकों का सम्मान राजनीति नहीं, BJP ने माताओं-बहनों से छीनी पेंशन