पिथौरागढ़:उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज शनिवार को अपने पैतृक गांव हड़खोला पहुंचे. इस दौरान मुख्यमंत्री ने अपने कुल देवता के मंदिर में सपरिवार पूजा अर्चना कर भगवान का आशीर्वाद लिया. मंदिर परिसर में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के आगमन पर झोड़ा और चांचरी गायन भी किया. इस दौरान हड़खोला के ग्रामीण मुख्यमंत्री के गांव आगमन पर काफी उत्साहित दिखे. ग्रामीणों ने हड़खोला तक सड़क पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार भी जताया.
बता दें, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का पैतृक गांव पिथौरागढ़ जिले के डीडीहाट विकासखंड में स्थित है, जहां के ग्रामीण लंबे समय से सड़क के अभाव में जीने को मजबूर थे लेकिन गांव के युवा पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बन जाने के बाद गांव की किस्मत अचानक बदल गई और मुख्यमंत्री ने पद संभालने के कुछ दिनों के बाद ही अपने गांव तक सड़क पहुंचा दी.