पिथौरागढ़ःचंपावत उपचुनाव को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami) मठ मंदिरों के दर्शन कर देवी देवताओं से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं. इसी क्रम में बुधवार को सीएम धामी पिथौरागढ़ (CM Pushkar Singh Dhami in Pithoragarh) पहुंचे. सीएम धामी ने पिथौरागढ़ के पांखू में कोटगाड़ी मंदिर में पूजा की. इससे पहले सीएम धामी ने खटीमा के साईं धाम पहुंचकर साईं बाबा के दर्शन किए. वहीं, सीएम धामी आज धारचूला की चीन सीमा से लगी व्यास घाटी में साइकिल रैली का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास/लोकार्पण करेंगे. इसके बाद वह पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.
पिथौरागढ़: CM धामी ने कोटगाड़ी देवी मंदिर में की पूजा, व्यास घाटी में करेंगे साइकिल रैली का उद्घाटन - कोटगाड़ी देवी मंदिर
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ के पांखू में कोटगाड़ी देवी मंदिर में पूजा अर्चना की. सीएम व्यास घाटी में साइकिल रैली का उद्घाटन करेंगे.
सीएम पुष्कर सिंह धामी आज व्यास घाटी की 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित गुंजी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत साइकिल रैली का उद्घाटन करेंगे. इस साइकिल रैली के लिए देश के विभिन्न राज्यों के 58 प्रतिभागी गुंजी पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कुमाऊं मंडल विकास निगम उत्तराखंड के सर्वाधिक ऊंचाई में स्थित यांगती नदी में क्षेत्र के लोगों को रिवर राफ्टिंग भी कराएगा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं.
ये भी पढ़ेंःहरीश रावत के 'हाथ' से खिसक रहे नेता, क्या सभी को समझते हैं 'येड़ा' ?
गौरतलब है कि सीएम धामी 31 मई को चंपावत उपचुनाव के तहत होने वाले मतदान को लेकर मंदिर-मंदिर दौरा कर रहे हैं. वहीं, सीएम धामी के सामने कांग्रेस ने निर्मला गहतोड़ी को प्रत्याशी बनाया है. खास बात ये है कि कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत ने चंपावत में डेरा डाल दिया है. वो पांच दिन तक चंपावत में ही रहने वाले हैं.