पिथौरागढ़:पांच दिवसीय डीडीहाट महोत्सव के समापन के मौके पर पंहुचे प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद की 18 फीट ऊंची मूर्ति 'स्टैच्यू ऑफ मोरैलिटी' का लोकार्पण किया. कार्यक्रम में सीएम ने कुमाउंनी भाषा में लोगों संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए घोषणाओं की झड़ी लगा दी.
डीडीहाट में सीएम ने की घोषणाएं: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने डीडीहाट नगर से सिराकोट मंदिर तक रोपवे का निर्माण करने, जीजीआईसी डीडीहाट का नाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय देव सिंह डसीला के नाम किए जाने, डीडीहाट खेल मैदान का विस्तारीकरण, घसाड़ विद्यालय का उच्चीकरण किए जाने, डीडीहाट नगर के आंतरिक मार्गों के निर्माण व सौंदर्यीकरण किए जाने की की घोषणा की.
सीएम ने डीडीहाट महोत्सव को प्रत्येक वर्ष राजकीय मेले के रूप में मनाए जाने की घोषणा की गई. वहीं, डीडीहाट जिले की घोषणा के संबंध में उन्होंने कहा कि जिले के गठन के लिए राज्य में अलग से आयोग गठित किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप कुछ न कुछ बीच का रास्ता निकलेगा.