पिथौरागढ़:सीमांत जिले पिथौरागढ़ में भारत-नेपाल सीमा पर दार्चुला (नेपाल) में शुक्रवार देर रात बादल फटने (Cloud burst in Pithoragarh) से धारचूला में भारी तबाही हुई है. रविवार सुबह सीएम पुष्कर सिंह धामी ने हेलीकॉप्टर से धारचूला आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाई निरीक्षण (aerial inspection of disaster affected areas) किया. बादल फटने से पिथौरागढ़ से नेपाल को जोड़ने वाली काली नदी में भारी मात्रा में मलबा आने से पिथौरागढ़ के धारचूला के खोतीला में भारी नुकसान हुआ है. पहाड़ी से बरसाती पानी के साथ आया मलबा कई घरों में घुस गया, बाजार की सड़क भी मलबे से पट गई. सड़क में पार्क किए गए वाहन भी मलबे में दब गए. इस हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 11 लोग लापता बताया जा रहे हैं. 36 घंटे बाद भी राहत और बचाव कार्य जारी है.
बता दें कि नेपाल में बादल फटने से भारत की बॉर्डर तहसील धारचूला में भारी नुकसान हुआ है. बादल फटने के बाद धारचूला तहसील में भी भारी तबाही हुई है. कई घरों में मलबा घुस गया है और वाहन मलबे में दब गए. साथ ही भारी बारिश से भारत और नेपाल को बांटने वाली काली नदी भी उफान पर है.
रविवार को सीएम धामी ने धारचूला (CM Dhami reached Dharchula) आपदा प्रभावित इलाके का हवाई निरीक्षण किया. इस दौरान धारचूला विधायक हरीश धामी, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा और पिथौरागढ़ डीएम आशीष चौहान मौजूद रहे. उन्होंने सीएम धामी को क्षेत्र में नुकसान का ब्योरा दिया.