उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बेरीनाग में बोले सीएम धामी, कांग्रेस की उल्टी गिनती शुरू, चुनाव आयोग की टीम ने हेलीकॉप्टर खंगाला - uttarakhand assembly election 2022

बेरीनाग दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी ने गंगोलीहाट से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा के समर्थन में जनसंपर्क और सभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने जनता से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की.

CM Pushkar Dhami rally in support of BJP candidate
सीएम धामी की बेरीनाग में जनसभा

By

Published : Feb 2, 2022, 6:56 PM IST

Updated : Feb 2, 2022, 7:19 PM IST

बेरीनाग/गंगोलीहाट:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव प्रचार को लेकरसीएम पुष्कर सिंह धामी प्रदेश भर में प्रचार-प्रसार में जुटे हैं. इस क्रम में सीएम ने आज बेरीनाग विधानसभा पहुंचे. जहां बेरीनाग महाविद्यालय के खेल मैदान में गंगोलीहाट से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा और भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. वहीं, सीएम ने जनता से गंगोलीहाट से भाजपा प्रत्याशी को जिताने की अपील की.

सीएम धामी ने किया जनसंपर्क: बेरीनाग पहुंचे सीएम धामी ने जवाहर चौक से छलिया नृत्य और ढोल नगाड़ों के साथ बाजार में जनसंपर्क किया. इस दौरान उन्होंने गंगोलीहाट से भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा को वोट देने की अपील की. वहीं, सीएम ने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की. बेरीनाग बाजार में सीएम ने व्यापारियों से मुलाकात की और उनका हाल चाल में जाना.

अजय टम्टा ने किया जीत का दावा: इस मौके पर सांसद अजय टम्टा ने कहा मोदी सरकार ने प्रदेश में विभिन्न ऐतिहासिक कार्य किए हैं. प्रदेश की जनता केंद्र और राज्य सरकार से खुश है. प्रदेश में भाजपा फिर से 60 से अधिक सीटें जीतकर सरकार बना रही है. वहीं, विधायक मीना गंगोला ने कहा पिछले पांच वर्षो में गंगोलीहाट के सभी क्षेत्रों में विकास की अलख जगाई है. गंगोलीहाट को एक पहचान दिलाई है. कुछ कार्य छूटे हुए हैं, जिसे भाजपा प्रत्याशी फकीर टम्टा चुनाव जीतने के बाद पूरा करेंगे.

ये भी पढ़ें:बीजेपी नेता बोले- 'PM मोदी अपने आप में हैं केदारनाथ', कांग्रेस ने बताया देवभूमि का अपमान

फकीर राम टम्टा ने मांगा आशीर्वाद: भाजपा प्रत्याशी फकीर राम टम्टा ने कहा गंगोलीहाट विधानसभा की जनता को मैंने हमेशा घर परिवार का सदस्य माना है. चुनाव जीतकर गंगोलीहाट की जनता की सेवक की तरह कार्य करूंगा. मेरा सब कुछ गंगोलीहाट की जनता का है. अवश्य मुझे गंगोलीहाट की जनता आर्शीवाद देगी.

कांग्रेस पर सीएम ने साधा निशाना: सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि कांग्रेस के उल्टी गिनती शुरू हो गयी है. प्रदेश की जनता ने उन्हें 2017 में ठुकरा दिया था. फिर जबरन घर में घुसने का कार्य कर रहे हैं. वहीं, गंगोलीहाट में कांग्रेस को स्थानीय स्तर पर कोई कार्यकर्ता प्रत्याशी के रूप में नही मिलने का आरोप भी लगाया और कहा सिर्फ चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशी को यहां पर लगाया गया है. प्रत्याशी को यह पता नहीं कि गंगोलीहाट नगर पंचायत को हमने नगर पालिका का दर्जा दे दिया है, लेकिन वह जीतने के बाद पालिका दर्जा देने की बात कर रहा है.

ये भी पढ़ें:मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी कांग्रेस के गले की हड्डी !, सीएम धामी बोले- दिख गई उनकी मानसिकता, संत भी नाराज

गाड़ी से उतर छात्रों से मिले सीएम:सीएम पुष्कर सिंह धामी महाविद्यालय के खेल मैदान से जब बाजार जा रहे थे. तभी महाविद्यालय परिसर में खड़े छात्र-छात्राओं को देखकर अपनी गाड़ी रूकवाई और बाहर आकर उनसे पढ़ाई के बारे में जानकारी ली. साथ ही छात्रों को भविष्य के लिए शुभकमनाएं दीं. इस मौके पर सीएम ने छात्र छात्राओं के साथ सेल्फी खिंचवाई.

एकजुट होने का दिया संदेश:सीएम की चुनावी रैली में भाजपा ने पूर्व में विधायक के दावेदार रहे सभी प्रत्याशियों को एक मंच पर लाकर एकजुट होने का संदेश दिया. वहीं, निर्वतमान विधायक मीना गंगोला ने एक जुटता से साथ चुनाव लड़ने और ऐतिहासिक विजय दिलाने की बात कही. सीएम का यह दौरा भाजपा कार्यकर्ताओं को एकजुट होने का संदेश दे गया.

बेरीनाग और चैकोड़ी भूमि पर चुप्पी:बेरीनाग और चैकोड़ी के भूमि पर मालिकाना हक के सवाल पर सीएम पुष्कर सिंह धामी चुप्पी साध गए. इस मामले पर उन्होंने कुछ नहीं बोला. मीडिया कर्मियों ने जब इस बारे में जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया.

ये भी पढ़ें:ETV BHARAT से बोलीं प्रियंका गांधी, वोट से पहले जनता देखे उनके लिए किसने क्या किया?

एफएसटी ने किया जहाज का निरीक्षण:सीएम पुष्कर सिंह धामी के हवाई का जहाज का निरीक्षण करने के लिए एफएसटी टीम पहुंची. टीम ने जहाज के अंदर रखी हुई सामग्री का निरीक्षण किया, लेकिन निरीक्षण के दौरान टीम को कुछ भी हाथ नहीं लगा.

Last Updated : Feb 2, 2022, 7:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details