पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में आयोजित 'दीदी-बैंणा' नारी शक्ति महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने करीब 217 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही कहा कि इन योजनाओं से पिथौरागढ़ में विकास रफ्तार पकड़ेगा.
दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में आयोजित 'दीदी बैंणा' नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम पहुंचे. इससे पहले उन्होंने विशाल रोड शो किया. जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं, दीदी बैणा नारी शक्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आज 217 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, जो पिथौरागढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से पिथौरागढ़ का विकास सुनिश्चित होगा.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने यूकेएसएसएससी द्वारा चयनित 26 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, खिल गए युवाओं के चेहरे