उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में 'दीदी-बैंणा' महोत्सव में पहुंचे सीएम धामी, ₹217 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

Didi Baina Nari Shakti Mahotsav in Pithoragarh पिथौरागढ़ में सीएम धामी ने रोड शो किया. साथ ही 'दीदी बैंणा' नारी शक्ति महोत्सव में शामिल हुए. सीएम धामी ने पिथौरागढ़ जिले को ₹217 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी.

CM Dhami in Pithoragarh
पिथौरागढ़ में सीएम धामी का रोड शो

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jan 16, 2024, 4:19 PM IST

Updated : Jan 16, 2024, 4:28 PM IST

पिथौरागढ़: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में आयोजित 'दीदी-बैंणा' नारी शक्ति महोत्सव में शिरकत की. इस दौरान सीएम धामी ने करीब 217 करोड़ रुपए की विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. साथ ही कहा कि इन योजनाओं से पिथौरागढ़ में विकास रफ्तार पकड़ेगा.

दरअसल, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज पिथौरागढ़ के देव सिंह मैदान में आयोजित 'दीदी बैंणा' नारी शक्ति महोत्सव कार्यक्रम पहुंचे. इससे पहले उन्होंने विशाल रोड शो किया. जिसमें लोगों की भीड़ उमड़ी. वहीं, दीदी बैणा नारी शक्ति महोत्सव को संबोधित करते हुए सीएम धामी ने कहा कि आज 217 करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, जो पिथौरागढ़ के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. इन योजनाओं के धरातल पर उतरने से पिथौरागढ़ का विकास सुनिश्चित होगा.
ये भी पढ़ेंःसीएम धामी ने यूकेएसएसएससी द्वारा चयनित 26 अभ्यर्थियों को बांटे नियुक्ति पत्र, खिल गए युवाओं के चेहरे

वहीं, सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ मेरी जन्मभूमि है. जो स्नेह यहां से मिला है, उसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सरकार विकास कार्यों को आगे बढ़ा रही है. इससे पिथौरागढ़ भी अछूता नहीं है. साथ ही कहा कि जल्द ही पिथौरागढ़ जिले में भी अपना मेडिकल कॉलेज होगा. इस पर मंत्रिमंडल ने अपनी सहमति दे दी है. सीएम धामी का साफ कहना था कि डबल इंजन सरकार के बिना ये काम संभव नहीं था.

मानसखंड के अंतर्गत पिथौरागढ़ के मंदिरों को विकसित किया जा रहा है. अब नैनी सैनी एयरपोर्ट से हवाई सेवा शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसकी ट्रायल लैंडिंग सफल हो चुकी है. जैसे ही इसकी अनुमति मिलेगी, वैसे ही नियमित रूप से हवाई सेवाएं शुरू हो जाएंगी. सीएम धामी ने कहा कि बिना मातृशक्ति के किसी भी देश का विकास संभव नहीं है. पीएम मोदी के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए कई काम हो रहे हैं.

Last Updated : Jan 16, 2024, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details