बेरीनाग: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पंचायत प्रतिनिधियों के साथ आत्मनिर्भर भारत के मुद्दे पर ई-संवाद किया. जिसको लेकर विकासखंड बेरीनाग के जीआईसी चैड़मन्या और पांखू में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान चैड़मन्या में ब्लॉक प्रमुख विनीता बाफिला के नेतृत्व में कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे. सीएम ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत निर्माण में पंचायत प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका है.
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि ग्राम स्वराज को साकार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आत्मनिर्भर भारत की दिशा में सभी को मिलकर कार्य करना है. कोविड-19 के दौर में पंचायत प्रतिनिधियों ने एक योद्धा की तरह अपनी भूमिका निभाई है. कोरोना से लड़ाई लंबे समय तक चलेगी. ऐसे में सतर्कता और जागरुकता का ध्यान देते हुए इस बीमारी को खत्म करना है. उन्होंने प्रतिनिधियों से सामाजिक दूरी बनाने और मास्क पहने के लिए ग्रामीणों को जागरुक करने की अपील की.