पिथौरागढ़: सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज (सोमवार) ई-संवाद कार्यक्रम के तहत प्रदेश के पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित किया. पिथौरागढ़ की जिला पंचायत अध्यक्ष दीपिका बोरा और पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जिलाधिकारी ने ई-संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया. इस मौके पर सीएम ने ग्राम स्वराज की संकल्पना को साकार करने के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को आगे आने का आह्वान किया. इसके साथ ही पीएम मोदी के आत्मनिर्भर भारत अभियान को सफल बनाने की अपील की.
पिथौरागढ़ जिले में विभिन्न विद्यालयों के माध्यम से आज (सोमवार) ई-संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर पंचायत प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि कोरोना संकट के दौर में पंचायत प्रतिनिधियों ने एक योद्धा के तरह अपनी भूमिका का निर्वहन किया है, आगे भी सभी मिलकर इस लड़ाई का सामना करेंगे. सीएम ने कहा कि कोरोना से लड़ाई लम्बे समय तक चल सकती है, ऐसे में हमें सतर्कता और जागरुकता पर विशेष ध्यान देना होगा.