पिथौरागढ़:सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी पिथौरागढ़ जिले के तीन दिवसीय दौरे पर हैं. अपने परिवार के साथ पिथौरागढ़ पहुंचे सीएम धामी का नैनी सैनी एयरपोर्ट पर भव्य स्वागत किया गया. इसके बाद सीएम ने पिथौरागढ़ मुख्यालय में रोड शो भी निकाला. रोड शो के बाद सीएम ने भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होने आगामी विधानसभा चुनावों के लिए कार्यकर्ताओं से कमर कसने का आह्वान किया.
पिथौरागढ़ दौरे पर पहुंचे सीएम पुष्कर धामी ने देव सिंह मैदान में आयोजित शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी का उद्घाटन भी किया. इस दौरान सीएम पारंपरिक वाद्य यंत्र दमाऊं बजाते हुए भी नजर आए. सीएम ने देव सिंह मैदान में 343 करोड़ की कुल 126 योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया.