उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही, 3 की मौत, 11 लोग लापता - Pithoragarh disaster

पिथौरागढ़ के मुनस्यारी में बीती रात काल बनकर आई. कई जगहों पर बादल फटने की घटनाएं हुईं. गैला गांव में बादल फटने के बाद हुए भुस्खलन में एक परिवार के तीन लोग जिंदा दफन हो गए. टांगा में बादल फटने से 11 लोग लापता हैं.

Uttarakhand cloud burst.
पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही

By

Published : Jul 20, 2020, 10:00 AM IST

Updated : Jul 20, 2020, 1:30 PM IST

पिथौरागढ़:मुनस्यारी में बीती रात विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. मुनस्यारी के गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के तीन लोग जिंदा दफन हो गए हैं. टांगा में बादल फटने से 11 लोग लापता हैं. प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और आपदा राहत बल को रवाना किया है. स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है.

विजय कुमार जोगदंडे, जिलाधिकारी.

मुनस्यारी में बादल फटने से तबाही का खौफनाक मंजर देखने को मिला है. बीती रात गैला गांव में हुए भूस्खलन से दो मकान जमींदोज हो गए. इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य जिंदा दफन हो गये. दूसरे परिवार के 5 लोगों ने रात में ही भागकर अपनी जांन बचाई. वहीं टांगा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. यहां भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण 5 मकान जमींदोज हो गए. इसमें 11 लोगों के लापता होने की सूचना है. प्रशासन का कहना है कि सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और आपदा राहत बल मौके के लिए भेज दिये गये हैं.

पिथौरागढ़ में बादल फटने से तबाही

पढ़ें- लद्दाख बॉर्डर पर तैनात उत्तराखंड का जवान शहीद, सीएम ने जताया शोक

आपको बता दें कि तांगा गांव में 2019 में भी आपदा आयी थी. तब ग्रामीणों ने जंगलों में रहकर अपनी जान बचाई थी. इसके बाद गांव के पुनर्वास की मांग स्थानीय लोगों द्वारा की गई थी. पुनर्वास नहीं होने से इस आपदाग्रस्त गांव में फिर तबाही हुई है.

Last Updated : Jul 20, 2020, 1:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details