पिथौरागढ़:मुनस्यारी में बीती रात विभिन्न स्थानों पर बादल फटने से भारी तबाही हुई है. मुनस्यारी के गैला गांव में भूस्खलन की चपेट में आने से एक परिवार के तीन लोग जिंदा दफन हो गए हैं. टांगा में बादल फटने से 11 लोग लापता हैं. प्रशासन ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और आपदा राहत बल को रवाना किया है. स्थानीय लोगों द्वारा मौके पर बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है.
मुनस्यारी में बादल फटने से तबाही का खौफनाक मंजर देखने को मिला है. बीती रात गैला गांव में हुए भूस्खलन से दो मकान जमींदोज हो गए. इसमें एक ही परिवार के तीन सदस्य जिंदा दफन हो गये. दूसरे परिवार के 5 लोगों ने रात में ही भागकर अपनी जांन बचाई. वहीं टांगा गांव में बादल फटने से भारी तबाही हुई है. यहां भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन के कारण 5 मकान जमींदोज हो गए. इसमें 11 लोगों के लापता होने की सूचना है. प्रशासन का कहना है कि सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ, मेडिकल टीम और आपदा राहत बल मौके के लिए भेज दिये गये हैं.