पिथौरागढ़:उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है. धारचूला के सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे घाटी का पुल बह गया. साथ ही धौलीगंगा नदी के एक हिस्से में मलबा जमा हो गया है. जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार चौहान घटना स्थल का निरीक्षण किया.
पिथौरागढ़: धारचूला के सोबला में बादल फटा, घाटी का पुल बहा - DM Dr. Ashish Kumar Chauhan
पिथौरागढ़ के सोबला में बादल फटने की घटना सामने आई है, जिससे घाटी का पुल बह गया. साथ ही धौलीगंगा नदी के एक हिस्से में मलबा जमा हो गया है.
थल-मुनस्यारी मार्ग बंद:थल-मुनस्यारी मार्ग पर हरड़िया के पास पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर सड़क पर आ गया, जिससे रोड बंद हो गई है. बताया जा रहा है कि रोड पर मलबा आने के बाद प्रशासन उसको हटाने में जुटा है, लेकिन मलबा हटते ही पूरा पहाड़ टूट कर सड़क पर आ गिरा, जिसके चलते थल- मुनस्यारी मार्ग फिर से बंद हो गया है.
पढ़ें- पिथौरागढ़: भूस्खलन के कारण थल-मुनस्यारी मार्ग बंद, देखें VIDEO
गनीमत रही कि पहाड़ टूटने के दौरान सड़क पर कोई वाहन नहीं था, नहीं तो कोई बड़ा हादसा हो सकता था. घटना के दौरान कुछ लोग पैदल जा रहे थे, जिन्होंने भाग कर अपनी जान बचाई. गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जनपद में पिछले 2 दिनों से भारी बरसात हो रही है. बरसात के चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त है.