उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

पहाड़ में कम देखने को मिल रहे माल्टा, नींबू और संतरे, जानिए क्या है वजह - पिथौरागढ़ न्यूज

सिट्रस फलों की पैदावार के लिए चर्चित सोरघाटी में पिछले एक दशक में नींबू, माल्टा, संतरा और जामिर की पैदावार काफी कम हो गई है. साथ ही इन फलों की गुणवत्ता में भी काफी कमी आयी है.

citrus fruit
सिट्रस फल

By

Published : Dec 9, 2019, 12:10 AM IST

पिथौरागढ़:सिट्रस फलों की पैदावार के लिए चर्चित सोरघाटी में पिछले एक दशक में नींबू, माल्टा, संतरा और जामिर की पैदावार काफी कम हो गई है. साथ ही इन फलों की गुणवत्ता में भी काफी कमी आयी है. सिट्रस फलों के पैदावार कम होने से कास्तकारों को रोजी-रोटी का संकट सताने लगा है.

वहीं, जानकार इसके लिए बढ़ते तापमान को वजह बता रहे हैं. साथ ही बागवानी की नई तकनीक की कमी भी सिट्रस फलों की कम पैदावार के लिए जिम्मेदार है. बदलते मौसम का असर पर्वतीय इलाकों की बागवानी पर भी देखने को मिल रही है. खासकर सोरघाटी पिथौरागढ़ में सिट्रस फलों की पैदावार में.

ये भी पढ़ें:सरकार की अनदेखी के शिकार विधायक सुरक्षा के लिए लगा रहे गुहार

बता दें कि एक दौर था जब सोरघाटी और उसके आस-पास के इलाकों में सिट्रस फलों का जमकर पैदावार होता था. लेकिन पिछले एक दशक में जहां सिट्रस फलों की पैदावार कम हुई है, वहीं इन फलों की गुणवत्ता में भी कमी आई है. उच्च हिमालयी इलाकों में सिट्रस फलों की पैदावार आज भी अच्छी है. इन इलाकों में पैदा होने वाले नींबू प्रजाति के फलों में उच्च क्वालिटी का विटामिन “सी” होता है, लेकिन निचले इलाकों में अब ये पूरी तरह खत्म होने की कगार पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details