पिथौरागढ़:सिट्रस फलों की पैदावार के लिए चर्चित सोरघाटी में पिछले एक दशक में नींबू, माल्टा, संतरा और जामिर की पैदावार काफी कम हो गई है. साथ ही इन फलों की गुणवत्ता में भी काफी कमी आयी है. सिट्रस फलों के पैदावार कम होने से कास्तकारों को रोजी-रोटी का संकट सताने लगा है.
वहीं, जानकार इसके लिए बढ़ते तापमान को वजह बता रहे हैं. साथ ही बागवानी की नई तकनीक की कमी भी सिट्रस फलों की कम पैदावार के लिए जिम्मेदार है. बदलते मौसम का असर पर्वतीय इलाकों की बागवानी पर भी देखने को मिल रही है. खासकर सोरघाटी पिथौरागढ़ में सिट्रस फलों की पैदावार में.