पिथौरागढ़:चिटफंड कंपनी अनंतनिधि द्वारा कुमांऊ के सभी जिलों से करीब 50 करोड़ से अधिक की ठगी की करने का मामला सामने आया था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कंपनी के रीजनल मैनेजर मोहन भोज को गिरफ्तार कर लिया है. इस चिटफंड कंपनी का जाल राज्य से बाहर फैले होने का भी अनुमान लगाया जा रहा है.
जानकारी के अनुसार, अनंत निधि क्रेडिट सोसायटी बीते पांच वर्षों से पिथौरागढ़ शहर में बैंकिंग सेक्टर में कार्य कर रही थी. सोसायटी बीते दिनों कई खाताधारकों का करोड़ों रुपया लेकर रफूचक्कर हो गई. जिसके बाद अनंतनिधि कंपनी के खिलाफ खाताधारकों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. तब से कंपनी का रीजनल मैनेजर मोहित भोज लंबे समय से फरार चल रहा था. जिसके बाद आज मंगलवार को पिथौरागढ़ पुलिस ने आरोपी मोहित भोज को गिरफ्तार कर लिया है.