पिथौरागढ़: भारी बर्फबारी के बाद मुनस्यारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आज बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाये गए. राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस के मौके पर महिलाओं ने दूर दराज से पोलियो बूथ पहुंचकर बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाये.
जिले के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फ पड़ने और कड़कड़ाती ठंड के बावजूद राष्ट्रीय पोलियो दिवस को लेकर लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला. पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य महकमे ने व्यापक इंतजाम किए थे.
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ जिले में 0 से 5 वर्ष के कुल 44017 बच्चे हैं. शत प्रतिशत बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाए जाने के लिए जिले में कुल 632 बूथ बनाए गए थे, जिसमें 614 ग्रामीण और 18 शहरी बूथ हैं, जिनमें 13 हाई रिस्क बूथ हैं.
यह भी पढ़ें-श्रीनगर: राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान से आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने किया बायकाट
इसके अतिरिक्त 13 सचल बूथ तथा 5 ट्रांजिट बूथ बनाए गए हैं. पोलियो वैक्सीन वितरण के लिए जिले में कुल 14 वितरण केन्द्र बनाए गए हैं. पोलियो अभियान में कुल 2768 कार्मिक और 249 पर्यवेक्षक की तैनाती की गयी है. बता दें कि पिछले वर्ष 80 फीसदी बच्चों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा पोलियो ड्रॉप पिलाये गए थे.