पिथौरागढ़: जिला मुख्यालय में 11 साल की मासूम से जबरन बाल मजदूरी कराने और मारपीट का मामला सामने आया है. अर्पण चाइल्ड हेल्प लाइन में शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बंधक बनाई गई बच्ची को बरामद किया है. इस मामले में सीता नेगी नाम की महिला के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है.
बाल मजदूरी कराने और मारपीट का मामला दर्ज. पढ़ें:पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए पद सृजित करने पर जताया सीएम का आभार
पिथौरागढ़ की जगदंबा कॉलोनी निवासी सीता नेगी पर बीते दो साल से एक नाबालिक बच्ची से बाल मजदूरी कराने का आरोप है. महिला पर नाबालिग से जबरन घरेलू कार्य करवाने का आरोप है. साथ ही महिला पर बच्ची के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करने की भी शिकायत मिली है.
पिथौरागढ़ एसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस ने बच्ची को बरामद कर लिया है. जिसके बाद चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के सामने बच्ची को पेश कर मेडिकल जांच की गयी. उन्होंने कहा कि बाल मजदूरी कराने वाले परिवार के खिलाफ धारा-323, 3/14 बाल श्रम और विनियम अधिनियम और संशोधन अधिनियम-2016 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.