उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

आदमखोर के हमले में घायल नेपाली बच्चे की इलाज के दौरान मौत, लोगों में आक्रोश - Child injured by Guldar attack

नेपाली मूल के देवराज पर गुलदार ने बीते महीने 17 तारीख को हमला किया था. गुलदार के हमले में देवराज घायल हो गया. वहीं घायल देवराज की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है.

etv bharat
ग्रामीणों ने की मुआवजे की मांग

By

Published : Nov 7, 2020, 7:03 PM IST

पिथौरागढ़: आदमखोर गुलदार के हमले में घायल बच्चे की जिला चिकित्सालय में मौत हो गई है. गौरतलब है कि नेपाली मूल के देवराज पर गुलदार ने बीते माह 17 तारीख को हमला किया था. देवराज को पौढ़ के ग्रामीणों की मदद से बरेली इलाज के भेजा गया था, लेकिन आर्थिक हालत खराब होने के कारण फिर उसका पिथौरागढ़ जिला चिकित्सालय में ही इलाज चल रहा था. हालांकि वन विभाग की तरफ से देवराज के इलाज के लिए कोई मदद नहीं दी गई. जिसको लेकर वन विभाग के खिलाफ लोगों में खासा आक्रोश है.

17 अक्टूबर को जिला मुख्यालय से सटे पौंण गांव में आदमखोर गुलदार ने नेपाली मूल के आठ वर्षीय देवराज पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. जिसकी आज (शनिवार) जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. नेपाली मूल का होने के कारण वन विभाग ने इलाज के लिए कोई मुआवजा नहीं दिया. जिसको लेकर लोगों में वन विभाग के खिलाफ भारी गुस्सा है. पौंण गांव के ग्रामीणों ने आज जिलाधिकारी से मिलकर परिजनों को तत्काल मुआवजा दिलाने की मांग की. ग्रामीणों का कहना है कि अगर बच्चे का उचित इलाज किया जाता तो उसकी जान बच सकती थी.

ये भी पढ़ें :नेपाल के मानसिक रोगी को चाहिए था इलाज, भारत ने खोला झूला पुल

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि तहसील प्रशासन के माध्यम से बच्चे के दाह संस्कार के लिए तत्काल सहायता देने के निर्देश दिए गए है, साथ ही मुआवजे की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए वन विभाग को निर्देश दिए गए है. बता दें कि पिथौरागढ़ में अब तक गुलदार के हमले में 4 लोगों की मौत हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details